लापरवाही से जीप चला रहे चालक पर केस दर्ज
पीलीबंगा| लखूवाली-शेरगढ़मेगा हाईवे पर शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे के बाद अब पीलीबंगा पुलिस भी सचेत हो गई है। शनिवार को पुलिस ने रावतसर रेलवे फाटक के पास तेज गति लापरवाही से जीप चला रहे चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया। ट्रेफिक पुलिस ने शनिवार को गोपीराम नायक निवासी कालीबंगा को लापरवाही से जीप चलाने के लिए केस दर्ज किया। वहीं पुलिस ने गश्त के दौरान चक 34 एसटीजी से महेंद्र सिंह को चार लीटर अवैध हथकढ़ शराब सहित पकड़ा।
Post a Comment