पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के लिए पालिकाध्यक्ष ने ली बैठक, घर-घर जूट के थैले बांटे जाएंगे
पीलीबंगा : क्षेत्रमें पॉलिथीन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए गुरुवार को पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने पालिका सभागार में कस्बे के सभी व्यापारियों दुकानदारों की एक बैठक ली। बैठक में कस्बे के विभिन्न सामाजिक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। पालिकाध्यक्ष ने उपस्थितजनों को पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रारंभ किए गए इस अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए पालिका प्रशासन द्वारा कस्बे के सभी 25 वार्डों में पालिका प्रशासन द्वारा घर घर वितरित किए जाने वाले जूट के थैलों का वितरण 5 मार्च से प्रारंभ करने की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित खुदरा विक्रेता संघ के अध्यक्ष लालचंद यादव ने दुकानदारों को थोड़ा और समय दिए जाने की मांग रखी ताकि दुकानदारों का पॉलिथीन का स्टॉक खत्म हो सके। दुकानदारों ने पालिकाध्यक्ष को प्रशासन के सहयोग से पॉलिथीन का निर्माण करने वाली इकाइयों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की ताकि पॉलिथीन बाजार में ही ना सके। इस पर पालिकाध्यक्ष ने इस संबंध में कलेक्टर से पत्र व्यवहार कर कार्रवाई की मांग करने की बात कही। बैठक में सर्वसम्मति से 31 मार्च तक सभी दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों में पड़े पॉलिथीन के स्टॉक को खत्म कर लेने का निर्णय लिया गया। इस पर सहमति जताते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इसके उपरांत 1 अप्रैल से पालिका प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर पॉलिथीन को जब्त करने पॉलिथीन में सामान डालकर देने वालों लेने वालों सहित पॉलिथीन का विक्रय करने वाले के विरुद्ध पालिका अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित जनों ने अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक में पालिका के रेवन्यू ऑफिसर रजनीश चौधरी, वरिष्ठ लिपिक अमृतपाल डेरेवाल रणजीत खुडिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद जैन, एकता मंच अध्यक्ष राजेश गोयल, भाविप के सुशील गुप्ता, खुदरा विक्रेता संघ के सत्यनारायण पारीक, वेदप्रकाश, मदनलाल मरेजा, चुन्नीलाल फुटेला सहित पार्षद देवीलाल सीगड़ सुभाष थापन मौजूद थे।
Post a Comment