Header Ads

test

डायरेक्टर पद पर कांग्रेस के रोहित स्वामी विजयी


कांग्रेस ने उसी जगह से फिर जीत दर्ज की 
जोन8 के डायरेक्टर पद के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर विजय हासिल कर ली। मंगलवार प्रात: करीब साढ़े 9 बजे चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही मुख्य चुनाव अधिकारी उपखंड अधिकारी डाॅ. अवि गर्ग ने कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी रोहित स्वामी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। जोन नं. 8 के कुल 7693 मतदाताओं में से 5551 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस के रोहित स्वामी को 2852 भाजपा के हरीराम को 2622 मत प्राप्त हुए जबकि 77 मत नोटा को गए। 

No comments