Header Ads

test

कार्यकर्ताओं ने ऐटा सिंगरासर माइनर निर्माण को लेकर सीएम का पुतला जलाया

पीलीबंगा| डीवाईएफआईद्वारा सूरतगढ़ क्षेत्र में ऐटा सिंगरासर माईनर निर्माण को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए सोमवार शाम को मजदूर चौक पर सीएम का पुतला दहन किया गया। इससे पूर्व डीवाईएफआई के कार्यकर्ता राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मजदूर चौक पहुंचे। डीवाईएफआई के प्रदेशाध्यक्ष जगजीतसिंह जग्गी ने कहा कि ऐटा सिंगरासर क्षेत्र में 54 गांवों के किसान आजादी से लेकर अब तक यहां माईनर निर्माण की आस लगाए बैठे हैं मगर सभी सरकारों ने इन किसानों को कोरे आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं दिया। जिलाध्यक्ष बग्गा सिंह गिल, जिला सचिव मोहनलाल लोहरा, एफसीआई प्रधान शेर सिंह, उपप्रधान विनोद कुमार, ट्रैक्टर ट्राली यूनियन के प्रधान हरमेल सिंह, उपप्रधान शकूर खान, गगनदीप सिंह, दौलतराम डागला, मनदीप सिंह, कर्म सिंह, विनोद कुमार नूरमोह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। 

No comments