Header Ads

test

शराब दुकानों की लाटरी आज, शुरुआत अंग्रेजी ठेकों से

खपत घटी तो ठेकेदारों ने भी शराब ठेकों से मुंह मोड़ा, पिछले साल 13180, इस बार 6800 फॉर्म 
हनुमानगढ़ :आगामी वित्तीयवर्ष के लिए देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के आवंटन में जुटे आबकारी विभाग को 68 सौ आवेदनों से 14 करोड़ 37 लाख रुपए की आय हुई है। हालांकि ऑनलाइन आवेदन आठ हजार लोगों ने किए लेकिन शनिवार को अंतिम दिन 12 सौ लोगों ने हार्ड कॉपी के साथ डीडी जमा नहीं कराया। इस तरह से पिछली बार की अपेक्षा इस बार 6380 आवेदन कम होने के साथ विभाग की आय भी 11.03 करोड़ कम हुई है। जिला आबकारी अधिकारी फतेहमोहम्मद खां ने बताया कि देशी शराब की 276 एवं अंग्रेजी शराब की 27 दुकानों के लिए अंतिम दिन तक 68 सौ आवेदन कार्यालय में जमा हुए हैं। इससे आबकरी विभाग के खजाने में आवेदन प्रक्रिया में करीब 14 करोड़ 37 लाख रुपए की आय हुई है। शनिवार को फार्म जमा कराए जाने का अंतिम दिन था। दुकान आंवटन के लिए लॉटरी 20 मार्च को सुबह 11 बजे जंक्शन स्थित शिव मंदिर सिनेमा में निकाली जाएगी।
3साल में 33.97 करोड़ का राजस्व कम हुआ 
शराबदुकानों के लिए आवेदनों से होने वाली आय में सरकार का तीन साल में 33.97 करोड़ रुपए राजस्व कम हुआ है। गौरतलब है कि पिछले साल शराब दुकानों के लिए 13180 फार्म जमा होने से 25.40 करोड़ की आय हुई थी। वहीं उससे पिछले साल शराब दुकानों के लिए 32 हजार आवेदन जमा हुए थे। इससे विभाग को नॉन रिफंडेबल आवेदन शुल्क के तौर पर 45 करोड़ रुपए की राजस्व आय हुई थी। शराब की खपत कम होने के साथ ही इस बार ठेकेदारों का रूझान भी कम होने से पिछली बार की अपेक्षा इस बार 11.03 करोड़ रुपए राजस्व कम हुआ है। 

No comments