Header Ads

test

स्मार्ट राज प्रोजेक्ट के तहत अब पीलीबंगा बनेगा स्मार्ट

पीलीबंगा| राज्यसरकार के स्मार्ट राज प्रोजेक्ट के तहत अब पीलीबंगा कस्बा भी स्मार्ट कस्बा बनेगा। ईओ बृजेश सोनी ने बताया कि अब कस्बे के सभी मकानों, दुकानों एवं खाली पड़े भूखंडों की समस्त सूचनाएं ऑनलाइन की जाएगीं जिससे आने वाले समय में भूखंड के पट्टे जारी करना, भूरूपांतरण, नामांतरण सहित अन्य सुविधाएं आमजन को सुलभ उपलब्ध हो पाएगी।

No comments