पालिका ने वार्ड 6 में बांटे जूट के थैले
पीलीबंगा| पालिकाप्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर कस्बे के सभी 25 वार्डों में किए जा रहे जूट के थैलों के वितरण के तहत बुधवार को वार्ड 6 में वार्डवासियों को जूट के थैले बांटे गए। पालिकाकर्मी लालचंद सर्वटा के अनुसार वार्डवासियों को एक राशन कार्ड पर 2 जूट के थैले दिए गए। पालिकाकर्मी सुभाष सर्वटा दैनिक भास्कर एजेंट नेमीचंद शर्मा सहित अनेक वार्डवासी मौजूद थे।
Post a Comment