Header Ads

test

विधायक द्रोपती ने विधानसभा में जल वितरण प्रणाली का मुद्दा उठाया

पीलीबंगा. विधायक द्रोपती मेघवाल ने मंगलवार को विधानसभा में क्षेत्र की जल वितरण प्रणाली से संबंधित मुद्दों को उठाते हुए उनके हल की मांग की। विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत खरलियां के गांव थिराजवाला में पनघट योजना के तहत वाटर वर्क्स का निर्माण किया गया परंतु डिग्गी में जल भराव की क्षमता कम होने पर ग्रामवासियों को पानी टैंकर से मंगवाना पड़ता है। इस पर जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग मंत्री ने बताया कि ग्राम पंचायत खरलियां के अन्तर्गत 3 गांव, 16 17 एलजीडब्लयू 5 एसजीआर को पेयजल सप्लाई के लिए वर्ष 2009 में स्वीकृत क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना के तहत 35 लाख रुपए द्वारा लाभान्वित किया गया है। वर्तमान में थिराजवाला जल योजना से दो गांव थिराजवाला 17 एलजीडब्ल्यू ही जुड़े हुए हैं। विधायक ने डिग्गी में लगे फिल्टरों के जर्जर अवस्था में होने पर भी सवाल उठाया।

No comments