पीलीबंगा थाने को एएसपी भादरा से हटाकर हनुमानगढ़ एएसपी करने की मांग
पीलीबंगा| पीलीबंगाथाने को एएसपी भादरा के क्षेत्राधिकार से हटाकर एएसपी ऑफिस हनुमानगढ़ के अधीनस्थ करने की मांग करते हुए पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़ ने एसपी को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में बताया कि पंचायत समिति पीलीबंगा की अधिकांश पंचायतें पीलीबंगा पुलिस थाने के क्षेत्राधिकार में आती हैं मगर पीलीबंगा थाना हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय है, जो कि महज 25 किमी की दूरी पर है, को छोड़कर 135 किमी दूर भादरा एएसपी ऑफिस के अधीनस्थ किया हुआ है। ज्ञापन में प्रधान ने इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने की मांग करते हुए बताया है कि पंचायत समिति की विगत 1 फरवरी को हुई साधारण सभा की बैठक में भी सभी ग्रामीण जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया था।
Post a Comment