Header Ads

test

ईओ पर पालिका मंडल की बिना स्वीकृति के कोर्ट में केवीएट दायर करने का आरोप

पीलीबंगा  : पालिकाके ईओ द्वारा क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए ईओ के विरुद्ध स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के प्रमुख शासन सचिव को एक पत्र प्रेषित किया है। पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने ईओ गुरदीप सिंह पर उक्त आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने ने बताया कि 27 जनवरी 2017 को स्थानीय निकाय विभाग जयपुर के निदेशालय की ओर से एक आदेश जारी कर पीलीबंगा नगरपालिका में कार्यरत ईओ बृजेश सोनी को एपीओ करते हुए पीलीबंगा नगरपालिका का अतिरिक्त कार्यभार रावतसर ईओ गुरदीप सिंह को दिया था। इस दौरान बृजेश सोनी द्वारा स्वायत्त शासन विभाग के उक्त आदेशों के विरुद्ध हाई कोर्ट जोधपुर में वाद दायर कर आदेशों को चुनौती दी गई थी। इस पर हाईकोर्ट ने उक्त आदेश पर स्थगनादेश पारित कर दिए मगर इसी बीच पहले ईओ गुरदीप सिंह द्वारा बिना किसी राज्य आदेशों एवं पालिका मंडल की स्वीकृति के बिना ही हाई कोर्ट में केवीएट दायर कर दी गई जो नियमाविरुद्ध है। वहीं दूसरी तरफ ईओ गुरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें इस प्रकरण को लेकर अभी तक कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है। दस्तावेज मिलने के बाद ही वे इस संबंध में कुछ कह सकते हैं। 

No comments