बीमार छात्रा को थाने के आगे लेटाकर लगाया धरना आरोपी की गिरफ्तारी के भरोसे पर माने प्रदर्शनकारी
पीलीबंगा : चक 33 एसटीजी की नाबालिग छात्रा को अज्ञात महिला द्वारा जबरन जहरीला पदार्थ पिलाने की घटना को लेकर माकपा, सीटू, जनवादी महिला समिति डीवाईएफआई ने रविवार को थाने का घेराव किया। पीड़ित छात्रा सोनू को थाने के आगे लेटाकर धरना दिया। स्थिति बिगड़ती देख थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा ने लोगों को समझाया। बताया कि शक के आधार पर एक महिला को राउंडअप किया है। उसकी शिनाख्त पीड़ित छात्रा से करवाए जाने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। अगर राउंडअप महिला निर्दोष हुई तो दोषी महिला का पता लगाया जाएगा। इस पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। वहीं 19 फरवरी तक का समय दिया और मांग नहीं माने जाने पर 20 को बाजार बंद की चेतावनी दी। इस दौरान हुई सभा में माकपा जिला कमेटी सदस्य कामरेड मनीराम मेघवाल, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष कमला मेघवाल, किसान सभा के तहसील अध्यक्ष गोपाल बिश्नोई, डीवाईएफआई के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी, जिलाध्यक्ष बग्गा सिंह गिल, जिला सचिव मोहनलाल, मनरेगा मेट यूनियन के तहसील अध्यक्ष मेवाराम कालवा, एफसीआई लेबर यूनियन के प्रधान शेर सिंह, जनता ट्रैक्टर ट्राली यूनियन के प्रधान हरमेल सिंह, अनिल चौधरी, दौलतराम डागला, महेंद्र सिंह, मक्खन सिंह आदि ने पुलिस के रवैये की निंदा की एवं आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं करने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी।
और इधर, प्रदर्शन के बाद पीड़िता पर जानलेवा हमले का प्रयास, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
प्रदर्शन के बाद सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए पुन: पहुंची पीड़ित छात्रा सोनू पर किसी अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति ने जानलेवा हमले का नाकाम प्रयास किया। सोनू ने शोर मचाया। परिजन मौके पर पहुंचे। उसने बताया कि कोई अज्ञात युवक, जिसने मुंह को काले साफे से ढ़का हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे अस्पताल आसपास क्षेत्र में युवक की तलाश की पर संदिग्ध युवक नहीं मिला। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले पर हार्डडिस्क खराब होने से कोई सुराग नहीं लगा। ऐसे में परिजन सोनू को इलाज के बाद घर ही ले गए। वहीं परिजनों ने अज्ञात युवक के खिलाफ रविवार देर शाम थाने में जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज करवाया है।
Post a Comment