Header Ads

test

बिजली उपभोक्ता ने ई-मित्र संचालक पर केस दर्ज कराया

पीलीबंगा | बिजलीउपभोक्ताओं को लाखों की चपत लगाकर फरार हुए मित्र संचालक के खिलाफ प्रशासन द्वारा तो अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है परंतु प्रशासन के इस ढुलमुल रवैये से परेशान पीड़ित उपभोक्ता अब स्वयं ही अपनी समस्या को लेकर थाने पहुंच गए हैं। गुरुवार को मित्र संचालक की ठगी का शिकार हुए एक उपभोक्ता ने थाने में उसके विरुद्ध धोखाधड़ी कर बिजली बिल की राशि हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र दयालाराम जाति जाट निवासी चक 5 एसजीआर ने रिपोर्ट दी कि उसने श्री श्याम मित्र सेवा केंद्र के संचालक रोहितपाल को विगत 25 जनवरी को अपना बिजली बिल भरवाने के लिए 2840 रुपए जमा करवाए थे। जिसके एवज में रोहित ने उसे रसीद भी दी थी परंतु उसने यह राशि जोधपुर डिस्कॉम के खाते में जमा करवाकर खुद हड़प ली। 

No comments