Header Ads

test

निरंकारी बाबा हरदेवसिंह महाराज के जन्मदिवस पर रेलवे प्लेटफॉर्म और बस स्टैंड पर की सफाई

पीलीबंगा : संतनिरंकारी मंडल द्वारा गुरु पूजा दिवस के अवसर पर गुरुवार को पुलिस थाना परिसर में सफाई की गई। निरंकारी मंडल प्रमुख डॉ. इंद्रजीत आहूजा के अनुसार सेवादल संचालक जगदीश गिरधर, शिक्षक केवल कृष्ण सक्सेना एवं शिक्षिका बहन राजरानी के नेतृत्व में साधसंगत ने परिसर में सफाई, पेड़ों गमलों पर रंग रोगन तथा पेड़ पौधों में पानी देने का काम किया। सेवादल की एक अन्य टीम ने परिसर में बने शौचालयों की सफाई का काम किया। इससे पूर्व थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा एवं डॉ. इंद्रजीत आहूजा ने पौधारोपण से शुरुआत की। पुलिस स्टाफ निरंकारी सेवादल के कार्यकर्ताओं ने थाना पसिर में छायादार पौधे भी लगाए। निरंकारी मिशन के विजय सहगल, डॉ.चंद्रप्रकाश कालड़ा, वेदप्रकाश सलूजा, श्रंगारा राम, गुरबख्श सिंह, सतपाल, मनोज सिडाना, प्रशांत आहूजा, समता रानी आदि का सहयोग रहा। थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा ने मिशन के सेवा कार्यों की प्रशंसा की। डॉ. इन्द्रजीत आहूजा ने थाना प्रभारी को मिशन का साहित्य भेंट किया। 

No comments