तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर शुरू
पीलीबंगा| प्रजापिताब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा वार्ड 3 में स्थित ब्रह्मकुमारी सद्भावना भवन के सामने निशुल्क सात दिवसीय तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर 'अलविदा तनाव' का शुभारंभ रविवार को हुआ। व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद जैन, बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट रघुनाथ सिंह राठौड़, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मालचंद सारस्वत, अग्रवाल सभा अध्यक्ष रामस्वरूप लीला, डॉ. इंद्रजीत आहूजा, पत्रकार संघ अध्यक्ष शंकर तेजरा, प्रिंसीपल कृष्ण गहलोत, पुष्पा नाहटा, एडवोकेट करणी सिंह राठौड़, बलविंद्र सिंह बेनीवाल, मलकीत सिंह, विनोद गोयल, विजय बहन, रानी बहन सहित कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। शिविर की मुख्य वक्ता एवं तनाव मुक्ति प्रशिक्षिका राजयोगिनी विजय बहन ने बताया कि मन के नकरात्मक विचारों से उत्पन्न होने वाली सोच हमें तनाव की ओर धकेलती है।
Post a Comment