शनि मंदिर में भंडारा लगाया
पीलीबंगा| श्रीहनुमान बाल योगेश आश्रम (दलित वर्ग) सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को रेलवे स्टेशन के पास स्थित शनि मंदिर में जनसहयोग से चौथा भंडारा लगाया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति सचिव पवन लुगरिया ने बताया कि भंडारा प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को लगाया जाता है। भंडारे से पूर्व मंदिर पुजारी हेतराम भार्गव ने विधिवत रूप से शनि महाराज की पूजा अर्चना की। शनि महाराज को भोग लगाया गया। भंडारे में समिति संरक्षक रोशन डाबला, अध्यक्ष राजकुमार डाबला, कोषाध्यक्ष राजेंद्र इंदौरा, मुकेश खन्ना, देवीलाल, रोहित फुटेला, दिनेश मेहरा सहित अनेक लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
Post a Comment