घायल युवक की जयपुर में इलाज के दौरान मौत
पीलीबंगा | गतदिनों रामपुरा के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए 20 वर्षीय बाइक सवार की जयपुर में दौराने उपचार मौत हो जाने पर थाने में बुधवार को मर्ग दर्ज हुई। पुलिस के अनुसार चक 31 एनडीआर निवासी जगदीश (20) पुत्र गोपीराम जाति बंजारा की गत दिनों सूरतगढ़ रोड़ पर रामपुरा गांव के पास बाइक पर जाते समय एक ट्रोले से भिड़ंत हो जाने के कारण उसे गंभीर चोटें लगी थीं जो जयपुर के एसएमएस हॉस्पीटल में उपचाराधीन था। जिसकी मंगलवार देर शाम को मौत हो गई।
Post a Comment