रामपुरा रंगमहल में दो युवकों ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, शवों को मोर्चरी में रखवाया, नहीं हुई शिनाख्त
पीलीबंगा| रामपुरा रंगमहल रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार देर शाम को दो अज्ञात युवकों ने पीलीबंगा से सूरतगढ़ की तरफ जा रही भटिंडा-अनूपगढ़ पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। रंगमहल रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा सूचना देते ही पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश कल्याणा के अनुसार दोनों युवकों की शिनाख्त के लिए शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। दोनों युवकों में से एक की उम्र करीब 30 वर्ष जबकि दूसरे कि 35 वर्ष के करीब है। घटना के कारणों का कोई पता नहीं लग पाया है, और ही इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार शवों की शिनाख्त होने के बाद ही कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment