Header Ads

test

हनुमानगढ़ से रेवाड़ी तक दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, रेलवे ने दिया 288.38 करोड़ का बजट

केंद्रीय बजट में हनुमानगढ़ से रेवाड़ी तक ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए 288.38 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। काम पूरा होने पर हनुमानगढ़ स्टेशन तक इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। बजट में वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान हनुमानगढ़-सादुलपुर-रेवाड़ी ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन की घोषणा की गई है। शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी रेलवे की ओर से इस संबंध में अधिकृत घोषणा की गई। इससे हनुमानगढ़ तक लंबी दूरी की ट्रेनें आने का रास्ता साफ होगा। 
ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का सबसे बड़ा फायदा हनुमानगढ़ से दिल्ली तक नई ट्रेन के रूप में मिल सकता है। रेवाड़ी से दिल्ली के बीच ट्रैक पर काफी लंबे समय से इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ रही हैं। अब इलेक्ट्रिक ट्रैक के हनुमानगढ़ तक विस्तार से हनुमानगढ़ से दिल्ली के बीच तेज रफ्तार ट्रेनों की शुरुआत हो सकती है। इससे पहले दिल्ली के लिए हनुमानगढ़ से सिर्फ एक ट्रेन अवध-आसाम ही पंजाब के रास्ते से निकलती है। ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन के बाद दिल्ली के लिए नया रूट मिलेगा। बीकानेर से दिल्ली होकर निकलने वाली ट्रेनों के लिए नया विकल्प उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा वर्तमान में हनुमानगढ़ से सादुलपुर तक जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी। 

No comments