Header Ads

test

कॅरियर मार्गदर्शन का सेमिनार आयोजित

पीलीबंगा| इंदिरा गांधीमैमोरियल पीजी कॉलेज में गुरुवार को हनुमानगढ़ के उड़ान संस्थान की ओर से कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार हुआ। कुमार राकेश मुख्य वक्ता थे। मुख्य अतिथि पीलीबंगा शिक्षण समिति के सचिव मदन गोदारा एवं विशिष्ट अतिथि पीलीबंगा शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष उमेश सोनी, रजनीश माहेश्वरी, जितेंद्र गोयल थे। अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिवेंद्र पाठक ने की। सेमीनार में कुमार राकेश ने स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी करने एवं याददास्त बढ़ाने के विभिन्न सरल तरीके बताए। वहीं युवाओं को नशे की प्रवृवि से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन कार्यालय अधीक्षक डॉ. बृजलाल शर्मा ने किया। 

No comments