पीलीबंगा प्रीमियर लीग-2 के फाइनल के लिए चंडीगढ़ संघर की टीमों के बीच आज होगी भिड़ंत
पीलीबंगा : पीलीबंगा क्रिकेट क्लब द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित की जा रही पीलीबंगा प्रीमियर लीग-2 के तहत प्रतियोगिता के फाइनल में चंडीगढ़ संघर की टीमों ने जगह बना ली है। फाइल शुक्रवार को होगा। विजेता टीम को 1 लाख रुपए उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ दी सीरीज को 1 बाइक दी जाएगी। वहीं गुरुवार को शाह सतनाम क्रिकेट एकेडमी, सिरसा चंडीगढ़ तथा दिल्ली स्टार संघर की टीमों के बीच मैच हुए। सिरसा चंडीगढ़ के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। सिरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 136 रन बनाए। जिसमें प्रदीप ने 48 गेंदों पर 66 रन की शानदारी पारी खेलते हुए 8 चौके 2 छक्के जड़े। जबाव में चंडीगढ़ की टीम ने 17 ओवरों में ही 4 विकेट के नुकसान पर अपना लक्ष्य हासिल कर फाइनल में जगह बना ली। मैन ऑफ दी मैच चंडीगढ़ के प्रदीप रहे।
इसके अलावा दिल्ली स्टार संघर के मध्य खेले गए मैच में संघर की टीम विजयी रही। संघर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में दिल्ली के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा। जबाव में दिल्ली की टीम 130 रन पर ही ऑल आउट हो गई। संघर ने 40 रनों से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच 76 रनों की पारी खेलने वाले संघर के राजवीर सिंह रहे। आयोजन कमेटी के प्रवक्ता रोबिन फंडा के अनुसार मैचों के अंपायर दिनेश चतुर्वेदी, सुनील शर्मा घनश्याम भादू थे। कमेंटरी सुनील यादव, गणेश तावणियां अरुण जोशी ने की। मैच के पश्चात् सुभाष बंसल अन्य अतिथियों ने मैन ऑफ दी मैच को इनामी राशि सौंपी।
इसके अलावा दिल्ली स्टार संघर के मध्य खेले गए मैच में संघर की टीम विजयी रही। संघर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में दिल्ली के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा। जबाव में दिल्ली की टीम 130 रन पर ही ऑल आउट हो गई। संघर ने 40 रनों से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच 76 रनों की पारी खेलने वाले संघर के राजवीर सिंह रहे। आयोजन कमेटी के प्रवक्ता रोबिन फंडा के अनुसार मैचों के अंपायर दिनेश चतुर्वेदी, सुनील शर्मा घनश्याम भादू थे। कमेंटरी सुनील यादव, गणेश तावणियां अरुण जोशी ने की। मैच के पश्चात् सुभाष बंसल अन्य अतिथियों ने मैन ऑफ दी मैच को इनामी राशि सौंपी।
Post a Comment