Header Ads

test

राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

पीलीबंगा| ग्रामपंचायत भवन कालीबंगा में राजस्थानी भाषा पर संगोष्ठी का आयोजन सतपाल झोरड़ की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य वक्ता सूरतगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार मनोज कुमार स्वामी थे। संगोष्ठी में वक्ताओं ने राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन पर चर्चा करते हुए आमजन को इस आंदोलन से जोड़ने की बात कही। वरिष्ठ साहित्यकार मनोज कुमार स्वामी ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने से करोड़ों राजस्थानियों को उनका अधिकार मिलेगा। राजस्थानी भाषा मान्यता समिति के जिला प्रचार मंत्री हरीश हैरी ने कहा कि राजस्थानी भाषा विश्व की सर्वश्रेष्ठ भाषाओं में से एक है। गोष्ठी में छत्रसेन झोरड़, रेशम सिंह अटवाल, अजय कुमार, अमित शर्मा, श्रवण कुमार इंदलिया ने भी विचार रखे। संगोष्ठी में अमीलाल चौहान, हंसराज, साहबराम मेहरड़ा, महावीर सहित ग्रामीण उपस्थित थे। 

No comments