सफाई व्यवस्था और टूटी सडको ने पीलीबंगा को किया घायल
पीलीबंगा : स्मार्ट क़स्बा पीलीबंगा की सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गयी है | स्वच्छ भारत मिशन पर नगरपालिका अपनी सेवा देने में असमर्थ लग रहा है : यत्र - तत्र पशुओं की भरमार देख कर यही लगता है कि यहाँ कि सड़के , सड़क कम गो -शाला या खुला चिड़िया-घर ज्यादा लगती है | जहा कही भी गाय, सांड , कुते , सूअर इत्यादी पशु खुले घुमाते रहते है और उनकी गंदगी भी सडको पर बिखरी रहती है | नगरपालिका द्वारा लगाये गए ठेकेदार अपना काम बस कामचलाऊ तरीके से करते ही नजर आ रहे है | ये तो हालत कस्बे के मैन-मैन रोड की है , अन्दर कोई मोहल्ला या वार्ड कि बात करे है तो वहां सफाई कोई वार-त्यौहार ही होती है | सब्जीमंडी भी खुले में सड़क पर ही लगती है और तो और तुलसी सर्किल पर अवैध रूप से रहड़ी वालो ने स्थायी ठिकाना न जाने किसकी शह पर लगा रखा है | जिसकी वजह से कस्बे कि सबसे व्यस्तम सड़क सबसे गंदगी से भरी नज़र आती है |
सफाई ही नहीं कस्बे को सोंदर्य की दृष्टि से सही रूप देने के लिए नगरपालिका का किसी भी प्रकार से कोई प्लान नहीं दिख रहा है | डीवाइडर इस तरीके से बनाये है कि वो कस्बे में सोन्दर्य बढ़ाने में सहयोग करे , कही तो ये दिवार कि भांति नज़र आते है तो कही सार -संभाल के अभाव में टूटे-फूटे पड़े है , ये ही हाल सडको का हो चूका है , नेहरु धर्मशाला से नगरपालिका कि तरफ जाने वाली सड़क,खरलिया रोड, वेअरहाउस सड़क और नई मंडी सीमिति के पास सड़क न के बराबर रह गयी है |
अपने आस-पास अगर किसी भी प्रकार कि सफाई , टूटी सड़क , सड़क पर पशुओं का टोला , अवैध खडी रहडिया इत्यादि कि फ़ोटो मोबाइल या कैमरे से लेकर इस पोस्ट के नीचे शेयर करे , जिससे नगरपालिका में बैठे अधिकारियों, पार्षदों , चेयरमैन, पीलीबंगा विधायक, सांसद को ये पता लग सके कि पीलीबंगा में कितना काम करना बाकी है | हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठना है क्योकि जनता सब जानती है ....
Post a Comment