Header Ads

test

यज्ञ के साथ शांति की कामना, श्रीसुंदरकांड अखंड पाठ का समापन

पीलीबंगा. श्रीसुंदरकांड मित्र मंडल की ओर से सिद्धपीठ श्रीडिग्गी वाले हनुमान मंदिर में चल रहे 71वें श्री सुंदरकांड अखंड पाठ का समापन पर रविवार को महायज्ञ से हुआ। यज्ञ में मनोज सोनी, पवन झंवर, रणजीत सिहाग, त्रिलोचन गिरधर, पंकज खंडेलवाल, नरेश जिंदल सुरेंद्र सोनी ने सपत्नीक यजमान के रूप में आहुति दी। जनसहयोग से हनुमान भंडारे का आयोजन किया गया। लंगर व्यवस्था में बजरंग दल, राधा कृष्ण सेवा समिति, तरुण संघ मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने र्सहयोग किया। आचार्यों यजमान दंपत्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंडल के पंकज खंडेलवाल ने आभार जताया। अंत में निरंजन शास्त्री ने यज्ञ के उद्देश्य महत्व पर प्रकाश डाला। 

No comments