एससी एसटी एक्ट के मामले में आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा
पीलीबंगा| एससीएसटी के एक पुराने मामले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में हनुमानगढ़ भेज दिया। पुलिस के अनुसार मलकीत सिंह पुत्र सरजीत सिंह जाति मजबीसिख निवासी चक 12 एसटीबी, गुरतेज सिंह पुत्र मलकीत सिंह जाति मजबीसिख निवासी चक 12 एसटीबी साहबदीन उर्फ साबू जाति मुसलमान निवासी चक ठाकरूवाला पर एससी एसटी एक्ट में एक मामला पीलीबंगा थाने में दर्ज था। जिसकी जांच सीओ रावतसर ने की थी। उक्त आरोपियों को पुलिस द्वारा बीते शनिवार को गिरफ्तार कर रविवार को नोहर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेसी करवा दिया गया।
Post a Comment