एटीएम तोड़ने के दो आराेपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
पीलीबंगा. गांव जाखड़ांवाली में एटीएम तोड़ने की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में हनुमानगढ़ भेज दिया है। जबकि चार पांच अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। जांच अधिकारी सबइंस्पेक्टर ओमप्रकाश कल्याणा ने बताया कि 19 अक्टूबर को जाखड़ांवाली में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम तोड़ने के आरोप में 4 नवंबर को मुकदमा दर्ज करवाया गया था। कुलदीप कुमार विक्रम सिंह पुत्र हनुमानप्रसाद बेगड़ निवासी चक 59 एलबी (श्रीगंगानगर) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। जबकि अन्य आरोिपयों की तलाश जारी है।
Post a Comment