कार्ड स्वाइप कर होगा रसोई गैस रिफिल का भुगतान
ग्रामीण क्षेत्र मेंरसोई गैस उपभोक्ता जल्द ही रिफिल के लिए स्वाइप मशीन से भुगतान कर सकेंगे। इससे उपभोक्ताओं को रिफिल भुगतान के लिए नकदी की जरूरत नहीं होगी। ग्रामीण क्षेत्र में नकदी को लेकर सामने रही समस्याओं कैशलेस इकाॅनोमी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गैस कंपनियों ने यह निर्णय लिया है। गैस कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक स्वाइप मशीनें लेने के लिए बैंकों में आवेदन किया गया है। अगले सप्ताह तक मशीने उपलब्ध होने की उम्मीद है। मशीन के माध्यम से डेबिट या क्रेडिट को स्वाइप कर भुगतान संभव होगा और नकदी रखने की जरूरत नहीं रहेगी। इसके अलावा खुले पैसों की कमी से होने वाली परेशानी से भी निजात मिलेगी।
एजेंसी ऑफिस के अलावा डिलीवरी वाहनों पर भी उपलब्ध होगी मशीन, कैश की कमी से निपटने में मिलेगी मदद
रसोई गैस के डिलीवरी सिस्टम को कैशलेस करने के लिए सभी वाहनों गैस एजेंसी में स्वाइप मशीन उपलब्ध होगी। इसके माध्यम से नए गैस कनेक्शन की पेमेंट भी डेबिट कार्ड के माध्यम से की जा सकेगी। हालांकि शुरूआती चरण में गैस रिफिल के लिए स्वाइप मशीन का उपयोग होगा। सभी गैस एजेंसी संचालकों को स्वाइप मशीनें लेने के निर्देश दिए गए हैं ताकि नकदी के अभाव में कोई भी उपभोक्ता रिफिल के लिए परेशान हो। कई एजेंसियां स्वाइप मशीन के साथ वालेट के माध्यम से भुगतान लेने की भी तैयारी कर रही हैं।
Post a Comment