किसानों को अनुदान पर मिलेगी गेहूं की खरपतवारनाशक दवा
पीलीबंगा | लिखमीसर - जिलेभरके किसानों काे गेहूं की खरपतवारनाशक दवा आने वाले सप्ताह से अनुदान पर मिलनी शुरू हो जाएगी। किसानों को दवा बाजार से काफी सस्ती मिलेगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार किसानों को हर वर्ष गेहूं में खरपतवारनाशक दवा सबसिडी पर उपलब्ध करवाती है। सहायक कृषि निदेशक सोहनलाल कस्वां ने बताया कि जिलेभर के किसानों को पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार को डिमांड भेजी थी। उसी के अनुरूप दवा उपलब्ध होने पर सोमवार से सहायक कृषि अधिकारियों की देखरेख में वितरित करवाई जाएगी।
Post a Comment