Header Ads

test

फसल नष्ट करने का आरोप

पीलीबंगा| पुरानी रंजिश के चलते खेत में खड़ी फसल को नष्ट करने के आरोप में थाने में कई जनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार हेतराम पुत्र जीयाराम जाति जाट निवासी चक 45 एनडीआर ने रिपोर्ट दी कि बीते शनिवार की रात्रि को करीब 9 बजे राकेश कासनियां निवासी जाखड़ांवाली, बसंत सुथार हरिराम शर्मा निवासी चक 18 एसपीडी 8-10 अन्य व्य1ितयों के साथ अवैध हथियारों से लैस होकर एक कार जीप पर उसके खेत में घुस आए और वहां खड़े ट्रैक्टर के तवी लगाकर जबरदस्ती उसकी एक बीघा में खड़ी गेहूं की फसल नष्ट कर दी। 

No comments