तेरापंथ महिला मंडल की योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी महामंत्री को दी
अखिल भारतीय महिला मंडल की
महामंत्री श्रीमति सुमन नाहटा एवं विशेष आमंत्रित सदस्या श्रीमति विनीता के
नेतृत्व में महिला मंडल ,पीलीबंगा की एक मीटिंग स्थानीय जैन भवन के प्रांगण में
हुई |मेहमानों का स्वागत श्रीमति प्रीति डाकलिया ने स्वागत-गीत द्वारा किया |अखिल भारतीय
महिला मंडल की पूर्व कार्यकारणी सदस्या श्रीमति पुष्पा नाहटा ने महामंत्री के
कृतृत्व कर्मठता की चर्चा की और कहा कि आज घर बेठे ही गंगा आ गयी | महामंत्री ने भी अपने व्यक्तव्य में कहा की
पीलीबंगा की महिला मंडल में आत्मीयता, सक्रियता है |छोटे-छोटे क्षेत्र भी अपनी
जिम्मेदारी सक्रियता से निभा रहे है इस पर अपनी ख़ुशी जाहिर की | महिला मंडल की
योजनाओं तथा समय समय पर हुए कार्यक्रमों की जानकारी महामंत्री को दी गयी | मंडल की
मंत्री श्रीमती सिंपल बांठिया ने केन्द्रीय कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग की बात
कहते हुए, महामंत्री का व्यस्त कार्यक्रम में से समय दिया का आभार वयक्त किया |
सभी का मंतव्य था की आपसी मेल –मिलाप और संभाल से बहिनों को विशेष ऊर्जा एवं
कार्यक्षमता बढ़ती है |वरिष्ठ श्राविका श्रीमति कमला देवी दफ्तरी ने साहित्य भेंट
कर मेहमानों का सम्मान किया |
Post a Comment