स्टूडेंट्स ने मुख्य मार्गों पर लगे पौधों में पानी डाला
पीलीबंगा| लिटिलएंजल्स पब्लिक स्कूल पीलीबंगा के स्टूडेंट्स द्वारा शाला अध्यापक मांगीलाल बिश्नोई बलविंद्र शर्मा के नेतृत्व में रविवार को पेड़ बचाओ, पृथ्वी बचाओ अभियान के तहत कस्बे में मुख्य मार्गों लोगों के घरों के आगे लगे पेड़ पौधों में पानी डालने का श्रम किया गया। शाला के व्यवस्थापक इकबाल सिंह के अनुसार इस दौरान विद्यालय के 70 स्टूडेंट्स अपने अपने घरों से बाल्टियां, मग लेकर शाला पोशाक में विद्यालय में एकत्रित हुए वहां से एक रैली के रूप में सेव ट्रीज, सेव अर्थ का नारे लगाते हुए कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए मार्गों पर लगे हुए पौधों में पानी डालने का कार्य किया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने पत्रकार मार्ग, खरलियां रोड़ सहित कस्बे के वार्ड 3, 7 9 में भी पौधों में पानी डाला गया।
www.pilibanga.com
Post a Comment