स्वामी सुरेश मुनि जी महाराज के सान्निध्य में गीता भवन में जारी कथा प्रवचन
पीलीबंगा : स्वामी सुरेश मुनि जी महाराज के सान्निध्य में कस्बे के गीता भवन में जारी कथा प्रवचनों में रविवार को स्वामी जी ने कहा कि असीम गहराई में जाकर ही परमात्मा को प्राप्त किया जा सकता है। स्वामी जी ने दुरमासा ऋषि की कथा सुनाते हुए बताया कि पांडवों का भगवान श्रीकृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था। उन्होंने मनुष्य को समता भाव अपनाने की बात कही। बड़ों के आशीर्वाद से आयु, बल, यश और विद्या प्राप्त होती है। कथा में संत रामानंद ने भजन प्रस्तुत किए। गीता भवन ट्रस्ट के सचिव श्यामसुंदर शर्मा के अनुसार रविवार की कथा के यजमान पवन गर्ग, कृष्णलाल कामरा, कृष्णलाल जिंदल, द्वारकाप्रसाद, बृजलाल गर्ग, राजकुमार सैनी गर्ग थे।
www.pilibanga.com
www.pilibanga.com
Post a Comment