Header Ads

test

इंटर कॉलेज वेट लिफ्टिंग में पीलीबंगा के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मैडल



पीलीबंगा| महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के तत्वावधान में विगत दिवस बीजेएस रामपुरिया जैन पीजी कॉलेज, बीकानेर में हुई 13वीं इंटर कॉलेज वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में इंदिरा गांधी कॉलेज, पीलीबंगा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शारीरिक शिक्षक मलकीत सिंह भुल्लर के अनुसार 56 किलो भार वर्ग में जगप्रीत सिंह ने, 85 किलो भार वर्ग में रणजीत सिंह ने, 105 किलो भार वर्ग में सुखप्रीत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। वहीं 94 किलोग्राम भार वर्ग में गुरजीत सिंह ने प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम के खिलाड़ियों का शनिवार को कॉलेज में पहुंचने पर कॉलेज प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन कर कॉलेज का संचालन करने वाली पीलीबंगा शिक्षण समिति के अध्यक्ष जगजीत सिंह सिद्धू, सचिव मदनलाल, कोषाध्यक्ष उमेश सोनी, उपाध्यक्ष प्रदीप बोथरा, उपसचिव विकास सचदेवा, समिति के सदस्य रजनीश माहेश्वरी, जितेंद्र गोयल, कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिवेंद्र पाठक, विनय शर्मा ने टीम का स्वागत किया। अध्यक्ष जगजीत सिंह सिद्धू ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

No comments