Header Ads

test

तप अभिनंदन एवं शैक्षणिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित

पीलीबंगा. तेरापंथ युवक परिषद द्वारा साध्वी जयप्रभा के सान्निध्य में तप अभिनंदन एवं शैक्षणिक सम्मान का कार्यक्रम जैन भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विनोद छाजेड़ द्वारा मंगलाचरण से की गई। कार्यक्रम में कमलापति जैन, सायर बांठिया, पुष्पा नाहटा देवेंद्र बांठिया ने परिषद के संदर्भ में अपनी अभिव्यक्ति पेश की। साध्वी कांत प्रभा जी ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी। साध्वी जयप्रभा ने कहा कि तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ धर्म संघ के प्रति पूर्ण समर्पित जागरूक परिषद है। परिषद सदस्यों ने जिस प्रकार से तेरापंथ सभा महिला मंडल के साथ मिलकर संघ के कार्यों को किया है, वह अनुकरणीय है। साध्वी श्री ने परिषद सदस्यों के प्रति मंगल भावना व्यक्त करते हुए कहा कि वे केंद्र द्वारा निर्देशित कार्यों को सफल बनाने में अपनी क्षमता का परिचय दें। कार्यक्रम में कमला देवी दफ्तरी को आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा 'श्रद्धा की प्रतिमूर्त' अलंकरण देने देवेंद्र बांठिया को अपनी कार्य क्षमता के आधार पर महासभा में कार्यकारी प्रभारी के रूप में योगदान देने पर तेयुप द्वारा अभिनंदन पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में खुला प्रश्न मंच आयोजित किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अमित छाजेड़, संजय डागा, मुकेश छाजेड़, रूपेश सुराणा राजकुमार वैद का सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन सतीश पुगलिया ने किया। 

No comments