Header Ads

test

बाल संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

Pilibanga : महायशस्वी महातपस्वी  आचार्य श्री महाश्रमण की आज्ञानुवर्ती  सुशिष्या  साध्वी श्री जयप्रभा जी  के सानिध्य में बाल संस्कार निर्माण का द्विदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में लगभग 30 बच्चो ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया |  बच्चे भगवान के प्रतिरूप होते है उनका जीवन कोरे कागज के समान होता है | उनका ह्रदय सहज सरल होता है | बच्चे अनुकरण प्रिये होते है , इसलिए उनके सद्संस्कारो से संस्कारित करने का दायित्व सर्वप्रथम माँ का होता है |माँ में सेवाभावना, आत्मीयता , वत्सलता, बलिदान  करने की क्षमता ऐसी अनेक विशेषताए होती है , बच्चा माँ के आसपास रहता हुआ इन सब सदगुणों को अपनाता है | ज्ञानशाला संस्कार निर्माण की महत्वपूर्ण उपक्रम है | इसमें ज्ञानार्जन करने वाला व्यक्ति अपने जीवन का निर्माण कर देश , समाज व राष्ट्र में एक आदर्श उपस्थित कर सकता है | -  ये उदगार साध्वी श्रीजयप्रभा जी ने शिविर में बच्चों को मंगल उदबोधन में फरमाए | साध्वी कान्तप्रभाजी एवं साध्वी रोहितप्रभाजी ने बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें व प्राणायाम ध्वनि, स्मृति विकास के अनेक प्रयोग बतायें | प्रशिक्षिका स्नेहा पटावरी, प्रेम पुगलिया, महिमा नोलखा का पूरा –पूरा सहयोग रहा | बच्चों को विभिन्न प्रकार के गेम खिलाकर बच्चों का प्रोत्साहन स्वरूप पारितोषिक प्रदान किया | कन्यामंडल, देवेन्द्र बांठिया , सतीश पुगलिया का भी भरपूर सहयोग रहा | 

No comments