Header Ads

test

ज्ञानशाला का वार्षिकोत्सव संपन्न


पीलीबंगा |  " ज्ञानशाला आचार्य तुलसी के उर्वरा मस्तिष्क की उपज है | आचार्य तुलसी फरमाया करते की हमारे बच्चे संस्कारी बनेगे तो हमारे संघ की नींव सुद्रढ़ बनेगी | देश,समाज और संघ का भविष्य सुनहरा होगा | ज्ञानशाला में ज्ञान के साथ विवेक जागरण व व्यावाहारिक जीवन जीने की कला सिखाई जाती है |" ये उदगार रात्री कालीन ज्ञानशाला का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण की आज्ञानुवर्ती सुशिष्या साध्वी श्री जयप्रभा जी ने कहे । जिसमे ज्ञानशाला के बच्चो ने नाटक और गायन की प्रस्तुति दी। आचार्य तुलसी के अनेक अवदानो को अनेक झाकियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया | नया मोड़ , समण श्रेणी , अणुव्रत आदि | कन्यामंडल द्वारा ज्ञानशाला गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी गई |  कार्यक्रम का संयोजन साध्वीश्री रोहितप्रभाजी ने किया।
ज्ञानशाला के प्रभारी ओम पुगलिया ने ज्ञानशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी, वहीँ देवेन्द्र बांठिया ने लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए ज्ञानशाला कोष की जानकारी दी |
ज्ञानशाला द्वारा आयोजित ज्ञानार्थी परीक्षा सत्र -2015 के प्रथम वर्ष में महक बांठिया प्रथम , हर्षित द्वितीय और वंशिका तृतीय एवं  द्वितीय वर्ष में छवि  प्रथम , भूमि द्वितीय और योगेश तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मोमेंटो देकर समानित किया गया |
चातुर्मास में ज्ञानशाला द्वारा आयोजित विभिन्न- विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी -- तेरह बोल प्रतियोगिता में तनिषा , ओजस्वी प्रथम , रिद्धी,लहर द्वितीय स्थान पर रही | ONE मिनिट में तनिषा,रोनक प्रथम, लहर द्वितीय स्थान पर रही | रंग भरो प्रतियोगिता में रोनक नाहटा प्रथम, भविष्य द्वितीय स्थान पर रहे को भी पुरस्कृत किया गया |
मुख्य प्रशिक्षिका प्रतिभा दुगड़, प्रशिक्षिकाए रूमन चोपड़ा, महिमा नोलखा, स्नेहलता जैन , प्रेम पुगलिया के अथक परिश्रम से ज्ञानशाला के वार्षिकोत्सव में छोटे छोटे बच्चो ने भी भाग लिया और उन्होंने सुन्दर प्रस्तुति दी।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम  द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर ' मेघावी प्रोत्साहन पुरस्कार ' के अंतर्गत इस वर्ष सीबीएसई परीक्षा में पीलीबंगा के तीन विद्यार्थियों को चयनित किया गया |निर्जरा जैन , स्नेहा जैन और रजत जैन इन तीनों ने सीबीएसई बोर्ड में 90% से ऊपर अंक प्राप्त कर 10 CGPA में मेरिट हासिल की |ये विद्यार्थी भी ज्ञानशाला के प्रतिभावान विद्यार्थी थे |केंद्र से इन्हे प्रमाण -पत्र व् मेडल प्रदान किये गए |

No comments