Header Ads

test

83 साल में दूसरी बड़ी जीत, 12 साल बाद न्यूजीलैंड फिर क्लीन स्वीप

इंदौर | भारतने मंगलवार को न्यूजीलैंड से तीसरा टेस्ट 321 रन से जीत लिया। उसने सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में 13 और सीरीज में कुल 27 विकेट लिए। मैन ऑफ मैच और मैन ऑफ सीरीज चुने गए। वे सातवीं बार मैन ऑफ सीरीज बने। उन्होंने सबसे कम टेस्ट में सात बार यह अवॉर्ड जीतने का इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ा। इमरान को सात बार मैन ऑफ सीरीज बनने में 70 टेस्ट मैच लगे थे। न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली 73, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 85 में इस मुकाम पर पहुंचे थे। अश्विन पहले ही भारत की ओर से सर्वाधिक बार मैन ऑफ सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग (दोनों पांच-पांच बार) दूसरे स्थान पर हैं। 
विराट बोले... 
^मेरेलिए यह विशेष दिन है। जब पिछली बार भारत को यह गदा मिली थी, तब मैंने उसे अपने घर से देखा था। यह गर्व का क्षण है। 
दशहरे के दिन गदाधारी बने विराट 
तीसराटेस्ट समाप्त होने के बाद विराट कोहली को नंबर वन रैंकिंग की प्रतीक गदा भेंट की गई। सुनील गावसकर ने आईसीसी की तरफ से यह गदा भेंट की। 

No comments