Header Ads

test

वृक्षा-रोपण का कार्यक्रम

तेरापंथ युवक परिषद् ,पीलीबंगा द्वारा पर्यायवरण सुरक्षा एवं स्वच्छ भारत अभियान का कार्यक्रम आचार्य महाश्रमण जी की आज्ञाअनुवर्ती साध्वी जयप्रभा के सानिध्य में मनाया गया | कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड न. -15 में स्थित भगवान महावीर पार्क की साफ़ – सफाई की गयी | तत्पश्चात वृक्षा-रोपण का कार्यक्रम भी रखा गया | कार्यक्रम में भाटिया आश्रम, सूरतगढ़ के संस्थापक प्रवीण भाटिया , नगरपालिका चैयरमैन राजकुमार फंडा, उपाध्यक्ष जगदीश सोनी, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जसकरण बांठिया, तरुण संघ अध्यक्ष पवन मितल, अणुव्रत सीमिति के अध्यक्ष विजय दुगड़, तेयुप अध्यक्ष मुकेश छाजेड़ एवं सकल जैन सभा से प्रदीप दुगड़, ओमप्रकाश पुगलिया,प्रेम छाजेड़, नवीन बांठिया, हनुमान बोथरा, सतीश पुगलिया, अंजन बोथरा उपस्थित थे |


No comments