विद्यालयों में कचरे पात्र का वितरण किया गया
अखिल भारतीय महिला मंडल द्वारा निर्देशित स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत पीलीबंगा महिला मंडल ने आठ विद्यालयों में कचरे पात्र का वितरण किया गया । महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सायर बांठिया ने बच्चों को स्वच्छता का हमारे जीवन में क्या महत्व है और स्वस्थ रहने के लिए हमें स्वच्छ रहना आवश्यक है की प्रेरणा दी |
स्कुल के प्रिंसिपल एवं शिक्षक -शिक्षिकाए, पीलीबंगा महिला मंडल की श्रीमती पुष्पा नाहटा,श्रीमती सुमन नोलखा, श्रीमती कुसूम बांठिया, श्रीमती ज्योति देवी पुगलिया ,श्रीमती विनोद छाजेड ,श्रीमती अंजुबाला बांठिया, अध्यक्षा श्रीमती सायर बांठिया अपनी पदाधिकारी बहनो के साथ उपस्थित थी।
Post a Comment