हाई वोल्टेज लाइनों को अन्य जगह शिफ्ट करने की मांग
पीलीबंगा| गांव सरावांवाला में जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। घरों के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइनों से हमेशा करंट आदि लगने की संभावना बनी रहती है। इससे पहले प्रभुराम के हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मृतक के भाई देवाराम भाट ने बताया की घर के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन को आबादी क्षेत्र से बाहर शिफ्ट किया जाना चाहिए। इस संबंध में डिस्कॉम के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है।
Post a Comment