Header Ads

test

बारिश झमाझम - मौसम खुशनुमा

पिछले दो-तीन दिन से उमस गर्मी से बेहाल लोगों को बरसात से राहत मिली है।  दोपहर करीब दो बजे धुप से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो अचानक तेज बारिश में तब्दील हो गया |  रुक-रुककर बारिश अभी भी चल रही है । कस्बे में कई सड़कों पर पानी भर गया। खरलिया औए होस्पिटल रोड पर पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कस्बे  की नई आबादी,  फाटक के पास, रावतसर रोड, नगरपालिका रोड पर पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। नालियां अवरूद्ध होने के कारण पानी सड़कों पर जमा हो गया। 
नगरपालिका की ओर से हाल ही में अतिक्रमणमुक्त जगह और नाले की निर्माण की जगह पर मलबा पड़ा होने के कारण बारिश के बाद हाल-बेहाल हो गया। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | राहत की बात यह  है  कि कोई नुकसान का समाचार अभी तक नहीं मिला है |
बारिश के बाद मौसम खुशनुमा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं इस कारण पैदल राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया। 



No comments