Header Ads

test

स्मार्ट सिटी में नारकीय जीवन जीने को मजबूर

पीलीबंगा. कस्बेके वार्ड 9 में सरकारी अस्पताल के सामने वाली सड़क पर अतिक्रमण हटाने के 15 दिन गुजर जाने के बाद भी पालिका प्रशासन द्वारा इसकी सुध नहीं लिए जाने से जहां एक ओर वार्डवासियों में पालिका प्रशासन के प्रति आक्रोश उभर रहा है वहीं यहां के वाशिंदों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि पालिका प्रशासन द्वारा पहले तो बिना रोड पार्ट में आने वाले अतिक्रमणों को वार्डवासियों को मानसिक रूप से परेशान कर तोड़ने पर मजबूर कर दिया और अब सड़क के किनारे सिर्फ नाली का निर्माण कर काम बंद कर दिया। अतिक्रमण टूटने के कारण सड़क पर हुए बड़े बड़े गड्ढे रात्रि के अंधेरे में वार्डवासियों के लिए मौत का सबब बन गए हैं। गुरुवार को आई बारिश के बाद तो इस सड़क पर दलदल जैसे हालात पैदा होने से राहगीरों का पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया। वहीं पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर निविदा जारी कर दी गई है। ठेकेदार को शीघ्र ही सड़क का निर्माण करने के निर्देश दे दिए गए हैं। 

No comments