कॉलेज प्रशासन ने दिया समस्या समाधान का आश्वासन, देर रात अोवरहैड टैंक से उतरे छात्र
पीलीबंगा | इंदिरागांधी मैमोरियल पीजी कालेज में बुधवार को हुए छात्र संघ चुनाव के परिणाम में कालेज प्रशासन पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए देर शाम को वार्ड 3 के पब्लिक पार्क में स्थित जलदाय विभाग की ओवरहैड टैंक पर चढ़े छात्र बुधवार देर रात्रि को प्रशासन की मध्यस्थता में कॉलेज प्रशासन द्वारा दिए गए संतोषजनक जबाव के बाद उतर गए। सूचना मिलते ही एसडीएम कन्हैयालाल सोनगरा द्वारा पीलीबंगा शिक्षण समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में कॉलेज प्रशासन से वार्ता की। जिस पर कॉलेज प्रशासन ने सोमवार को इस समस्या का हल निकालकर छात्रों को संतुष्ट करने का भरोसा दिलाया। कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन संधू सुखवीर सिंह ने कॉलेज प्रशासन पर मतगणना में धांधली और उनके द्वारा पुन: मतगणना करवाए जाने की मांग पर ओवरहैड टैंक पर जा चढ़े थे।
Post a Comment