जैन अल्पसंख्यक विषय पर कार्यशाला का आयोजन
ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललितजी गांधी का श्री गंगानगर एवं
हनुमानगढ़ दोरै के दौरान शाम पीलीबंगा में जैन
अल्पसंख्यक विषय पर एक
कार्यशाला का आयोजन जैन भवन प्रांगण में किया गया |
इस
दौरान श्री ललित गांधी ने कहा कि जैन समाज को केंद्र सरकार ने 27 जनवरी 2014 को अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान
किया। लेकिन अल्पसंख्यक का दर्जा संख्यात्मक रूप से कम होने के कारण संवैधानिक
अधिकार के तौर पर मिला है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा जैनियों को
अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा देने से केंद्र और प्रदेश सरकार से जैन धर्मावलंबियों को
मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। जैन समाज का सर्वागीण विकास हो सके इसके लिए
जैन समाज के लोगो में जागरूकता एवं सरकार द्वारा घोषित योजनायों की जानकारी दी| जैन वर्ग के विद्यार्थी के लिए छात्रवर्ती, उच्च
शिक्षा के केंद्र खोलने के लिए लोन, महिलायों के लिए विवध योजनाये ओ धार्मिक
संस्था के लिए उपलब्ध अनुदान तथा धार्मिक स्थलों की विशेष सुरक्षा आदि की जानकारी
विस्तारपूर्वक दी । कार्यशाला में युवाओं ने कई प्रश्न किए। इन्हें विस्तार से
अल्पसंख्यक वर्ग की हितग्राहीमूलक योजनाओं से अवगत कराया |
शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री
जयप्रभा के सानिध्य में इस कार्यक्रम
का उपसंहार साध्वीश्री ने अपने विचार रखते हुए कहा की सकल जैन समाज को सरकारी एवं प्रशासनिक जानकारी का अभाव
जिसमे जैनत्व के विकास हो को इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यमों से दूर किया जा
सकता है |
श्री राजकुमार छाजेड़ द्वारा मंगलाचरण गीतिका की प्रस्तुति के बाद उनके आगमन पर सकल जैन समाज द्वारा उनका स्वागत श्री सतीश पुगलिया द्वारा किया गया। श्री ललित गाँधी के साथ ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी सेल के राष्ट्रीय महामंत्री श्री संदीप भंडारी और श्री रमण झुतरा भी उपस्थित थे | सभा की तरफ से अध्यक्ष श्री जसकरण जी बांठिया और श्री बंशीलाल जी दुगड़ ने स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया | सकल जैन समाज की तरफ से श्री महेंद्र डागा, महेंद्र कांकरिया, राजकरण दफ्तरी ओर श्री सुरेश जैन द्वारा साहित्य देकर उनका सम्मान किया | कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र बांठिया ने किया |
Post a Comment