Header Ads

test

हनुमानगढ़ स्थापना दिवस पर पहली बार निकली कलश यात्रा

23वां स्थापना दिवस 
बैंडबाजोंकी धुन, घोड़े पर सवार झांसी की रानी और हाथ में पीले रंग की ध्वजा लेकर चलती महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। मौका था हनुमानगढ़ जिला स्थापना के उपलक्ष्य में दैनिक भास्कर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कलश यात्रा का। कलश यात्रा की शुरुआत रविवार शाम चार बजे जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर में मुख्य यजमान दिनेश गुप्ता, बीके चावला, दिनेश चिलाना ने सपत्नीक पूजा-अर्चना के साथ की। पं. विकास ने मंत्रोच्चारण किया। इससे पहले विश्व शांति के लिए आरती हुई। इसके बाद श्रीराम कला मंडल के सदस्यों ने महिलाओं को कलश वितरित किए। सोमवार को जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में सुबह नौ बजे विभिन्न स्कूल तथा कॉलेजों के बच्चियों की मेहंदी प्रतियोगिता होगी। 

No comments