साध्वी श्री जयप्रभा जी ने आज चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश किया
पीलीबंगा | शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज्ञानुवर्ती सुशिष्या साध्वी श्री जयप्रभा जी ने अपनी सहवर्तनी साध्वियों शशि रेखा जी, कांतप्रभाजी एवं रोहितप्रभा जी के साथ स्थानीय जैन भवन में आज चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश किया |
तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों द्वारा आचार्य श्री महाश्रमणजी के जयघोष व मंगल गीतों के संगान के साथ जुलुस के रूप में साध्वीवृंद का स्वागत किया गया |
साध्वीश्री जयप्रभा जी ने परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि “ तेरापंथ धर्मसंघ एक प्राणवान धर्मसंघ है | एक गुरु की आज्ञा,अनुशासन और मर्यादा के द्वारा इस संघ की दुनिया में अलग ही पहचान है | आज हम आचार्य श्री महाश्रमण जी निर्देशानुसार सानंद पीलीबंगा आ गए हैं | हमारी प्रेरणा और श्रावक श्राविकाओ के सहयोग से ही चातुर्मास सफल बन सकता है | पूर्व चातुर्मास कर चुके शासनश्री साध्वीश्री रतनश्री जी ने अपने प्रवासकाल के दौरान अध्यात्म की अच्छी अलख जगाई हुई है | हमें तो सिर्फ उसे सक्रियता से आगे बढ़ाना है | चातुर्मासकाल में ज्ञान, दर्शन, चरित्र और तप की गंगा बहाते हुए नियमित रूप से प्रवचन सुनने का लाभ प्राप्त कर हम अपनी आत्मा के ओर निकट पहुंचने का प्रयास कर सकते हैं |”
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण द्वारा श्रीमती विनोद छाजेड ने किया | स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए महासभा कार्यकारिणी सदस्य श्री देवेंद्र बांठीया, जैन सभा अध्यक्ष मूलचंदजी बांठीया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती शायर बांठीया, श्रीमती पुष्पा नाहटा, तेयुप परामर्शक श्री ओम प्रकाश जैन, श्रीमती विमला बांठीया ने चातुर्मास सुखद एवं जन जन के लिए कल्याणकारी होने की मंगलकामना की |
साध्वीवृंद एवं तेरापंथ महिला मंडल सदस्यों श्रीमती संगीता डाकलिया, प्रीति डाकलिया, विनोद छाजेड व सायर जैन, सुशीला जैन ने गीतिका के द्वारा साध्वीश्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया | तेरापंथ अध्यक्ष श्री जसकरण जी ने सभी आए हुए आगुन्तको का आभार व्यक्त किया |
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुशीला जैन ने किया |
Post a Comment