गोरक्षा के लिए चलाया विशेष अभियान
पीलीबंगा| कस्बेमें बेसहारा विचरण करने वाले गोवंश की सुध लेते हुए बजरंग दल तथा गोरक्षा दल की ओर से बुधवार को एक विशेष अभियान चलाया गया। प्रवक्ता चंदन आहूजा ने बताया कि इस दौरान वार्ड 4 तथा 11 की गोशाला के सहयोग से कस्बे से लगभग 120 बेसहारा गोवंश को गोशाला पहुंचाने का कार्य किया गया। इसके बाद गोसेवकों ने पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा से बेसहारा गोवंश के संरक्षण के लिए नंदीशाला के मुद्दे पर चर्चा की। इस कार्य में 5 वाहनों का उपयोग किया गया तथा 50 गोसेवकों का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Post a Comment