Header Ads

test

तेरापंथ युवक परिषद के मुकेश छाजेड़ अध्यक्ष, रुपेश सुराणा मंत्री बने


पीलीबंगा. तेरापंथ युवक परिषद की वार्षिक साधारण सभा कल दिनाक 22/06/2016 को हुई | इसमें नई कार्यकारिणी (2016-17 ) का सर्वसम्मति से गठन किया गया। मुकेश छाजेड़ को अध्यक्ष, सौरभ बोथरा, राकेश नहाटा उपाध्यक्ष,  रुपेश सुराणा  मंत्री, सतीश पुगलिया,संजय डागा सहमंत्री , अमित छाजेड़ कोषाध्यक्ष, राजू बैद को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया।
तेयुप के परामर्शक श्री हनुमान सुराणा ,श्री कमलापति जैन और श्री राजकुमार छाजेड़ ने नई कार्यकारणी को बधाई दी |
निवर्तमान अध्यक्ष महेन्द्र नौलखा ने सभी का सहयोग के लिए आभार वयक्त किया |
इसके आलावा सभा में रक्तदान शिविर लगाने पर भी विचार किया गया |
बैठक में देवेंद्र बांठिया , प्रकाश डाकलिया, अशोक नौलखा , मुदित नौलखा, नवीन बांठिया ,पुनीत नौलखा ,पंकज बोथरा ,हनुमान बोथरा, को विभिन्न कार्यकर्मो का प्रभारी बनाया गया |

No comments