Header Ads

test

मजदूर संगठनों ने ठंडे पानी की छबील लगाई

पीलीबंगा, निर्जलाएकादशी अवसर पर ठंडे पानी की छबील लगाने का क्रम रविवार को भी जारी रहा। रविवार को मजदूर संगठन सीटू से संबंधित एफसीआई एवं पल्लेदार यूनियन के सदस्यों ने सामूहिक रूप से वेयर हाऊस के सामने ठंडे पानी की छबील लगाकर आमजन को शरबत पिलाया। इस दौरान भयंकर गर्मी के मौसम में बड़ी संख्या में राहगीरों शहर के लोगों को शीतल जल पिलाया गया। इस आयोजन में एफसीआई एवं पल्लेदार यूनियन के अध्यक्ष शेर सिंह, सचिव पतरस मसीह, उपाध्यक्ष विनोद मांवर, मुकेश कुमार, मदनलाल, रामानंद गुप्ता, अश्विनी कुमार सहित अन्य श्रमिकों नेताओं ने प्रात: 9 बजे से पानी पिलाने की शुरुआत की जो कि देर शाम तक अनवरत रूप से चलता रहा। इस आयोजन में माकपा के जिला कमेटी सदस्य मनीराम मेघवाल, डीवाईएफआई के तहील सचिव बग्गा सिंह गिल अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष कमला मेघवाल ने भी भाग लेकर उक्त आयोजन में अपना सहयोग किया। 

No comments