पाइप के जरिए खाली भूमि पर डाला जाएगा गंदा पानी
पीलीबंगा| कस्बेके गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने की कवायद के तहत गुरुवार को पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, ईओ पवन चौधरी कनिष्ठ अभियंता कमल जोनवाल ने कस्बे के नवीन मंडीयार्ड से लेकर वार्ड 3 लखूवाली तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी पाइप लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस पाइप लाइन के माध्यम से कस्बे का गंदा पानी लखूवाली में पालिका की खाली पड़ी भूमि पर डाला जाएगा। इससे कस्बे की वर्षों पुरानी गंदे पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा। इस कार्य पर करीब 32 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए कस्बे के गंदे पानी के लिए पत्रकार मार्ग पर नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। जिसके पूरा होते ही कस्बे के सभी नालों को इस नाले से जोड़कर पानी को लखूवाली ले जाया जाएगा। जहां पर बनी डिग्गियों में पानी को एकत्रित कर मोटरों की सहायता से गंदे पानी को कस्बे से अन्यत्र छोड़ा जाएगा।
Post a Comment