Header Ads

test

स्कूल में तीन कमरों का शिलान्यास

पीलीबंगा. राजकीयआदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल, बहलोलनगर में एमएसडीपी योजना के अंतर्गत रविवार को तीन कक्षा कक्षों का शिलान्यास जिला प्रमुख कृष्ण कुमार चोटिया युवा भाजपा नेता अमित सहू ने किया। नवयुवक संस्था के प्रवक्ता पूनमचंद शर्मा के अनुसार विधिवत पूजा अर्चना करवाकर अतिथियों ने कक्षा कक्षों की नींव रखी। इस दौरान सरपंच रीटा मूंढ, उपसरपंच रघुवीर शर्मा, शाला प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शास्त्री, भागीरथ स्वामी, नवयुवक संस्था के अध्यक्ष नरेश वर्मा, संस्था मंत्री हरीश हैरी, संयोजक पालाराम इंदलिया, कुलदीप मूंढ, घेरूराम गोदारा, चानणराम, मदन मील, बृजलाल तेतरवाल, प्रह्लाद सैन, नत्थूराम मूंढ, जगजीत सिंह, नत्थूराम मलखट, कुलदीप लेघा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। 


विशेष :- इस अच्छे काम के लिए आपको बहुत-बहुत साधुवाद  और अपील जिला प्रमुख जी से और आयोजको से कि इस तरीके के आयोजन में स्कूल या इसके आस-पास नए पेड़ो को रोपने का काम भी शामिल कर लेवे | नयी पीढ़ी के लिए पेड़ो से अच्छा उपहार ओर कुछ नहीं हो सकता |   ( Pilibanga.com)

No comments